फ़रीदाबाद, नवंबर 2022 का राशिफल – कार्तिक मास की अष्टमी तिथि के साथ नवंबर माह की शुरुआत हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवंबर माह में चंद्र ग्रहण के साथ-साथ कई ग्रह भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में कई राशियों के लिए यह माह चुनौती भरा रहेगा। वहीं कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी। जानिए टैरो रीडर नैन्सी बब्बर द्वारा -कैसा रहेगा नवंबर माह।
मेष ( Aries) 21 मार्च – 20अप्रैल
बड़ा बदलाव आने वाला है आपकी सेहत में ।आप अपनी जीवन शैली में कुछ नयापन लाएँगे। आर्थिक रूप से आप इस महीने सजग रहेंगे । आगे का सोच कर खर्च करेंगे । कार्यशेत्र में किसी महिला का साथ मिलेगा । संबंधों में प्रेम व संवेदनशीलता अपेक्षित हैं।परिवार के लिए अहम फ़ैसले लेंगे। सकारात्मक विचार मन में आते रहेंगे। व्यावसायिक विस्तार हो सकता है।
शुभ अंक -10 शुभ रंग -नीला
2• वृष(Taurus) 21 अप्रैल – 21 मई
सेहत के मामले में आप संतुलन रखेंगे ।वितिय मामलों में ध्यान देंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक़्क़ी होगी ।धन का आगमन होगा। सम्बन्धों को लेकर आप ज़्यादा सोच रहे हैं।निजी सम्बंधों को प्रेम से सींचने की आवश्यकता है। घर की सजावट में ध्यान देंगे। हो सकता है घर के लिए कुछ नया ख़रीद के लाएँ ।
शुभ अंक-3 , शुभ रंग -पीला
3. मिथुन(Gemini) 22 मई -21 जून
कम जोखिम वाले पारंपरिक निवेश में शामिल होने का समय आएगा तथा मोद्रिक लाभ भी मिलेगा। सेहत में ऊँच नीच बनी रहेगी ।ख़र्चों पर संतुलन बना कर चलिये।
आपसी सम्बंधों में प्रेम बना रहेगा । विपरीत लिंग का व्यक्ति आपकी तरफ़ आकर्षित हो सकता है।नवंबर का महीना आपके लिये पैसे कमाने का नये अवसर लेकर आएगा।
शुभ अंक-13, शुभ रंग-हल्का ग्रे
4. कर्क (cancer) 22 जून – 22 जुलाई
सेहत के मामले में कुछ ना कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है । आप ध्यान रखें।परिवार में मेलजोल बढ़ेगा । आर्थिक मामलों में किसी वयस्क महिला की सलाह लेके चलें। फ़ायदा होगा।कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर मिलेंगे।लाभ उठाएँ।आप का पूरा ध्यान परिवार पर ही रहेगा । कोई उत्सव या समारोह भी हो सकता है । परिवारज़नो के साथ पूरा आनंद उठाएँ ।
शुभ अंक-1 शुभ रंग – गहरा पीला
5 • सिंह ( Leo) 23 जुलाई- 23 अगस्त
कार्यक्षेत्र में मनचाहा काम करने को मिलेगा , एक प्रसन्नता का माहौल बनेगा। मौसमी संक्रमण आपको तंग कर सकता है , बच कर रहें। सेहत का ध्यान रखें। रिश्तों में संयम के साथ व्यवहार करें ।संतुलन बनाए रखना ज़रूरी है । धन का निवेश आप सोच समझ से खर्च करेंगें ।
शुभ अंक- 8 शुभ रंग – नीला
6. कन्या (Virgo) 24 अगस्त- 23 सितंबर
नवंबर में आपका काम बढ़ेगा । इस वजह से पीठ का दर्द आपको सता सकता है । आप थका हुआ सा महसूस करेंगे।आर्थिक मामलों में आपको चिंता लगी रहेगी । ऑफ़िस में अपने सहकर्मियों के साथ आपकी बनेगी तथा उनके साथ मिलके भविष्य के लिए नयी योजनायें भी बनाएँगे । रिश्तों को लेके आप ज़्यादा ही सोच रहे हैं । उनके काम के लिए भागदौड़ लगी रहेगी ।
शुभ अंक -7 शुभ रंग – सफ़ेद
7. तुला (Libra) 24 सितंबर- 23 अक्तूबर
इस महीने आपकी सेहत अच्छी रहेगी । आप अपने अंदर ऊर्जा महसूस करेंगे ।ऑफ़िस में काम का भार आप पर आ सकता है , थोड़ा काम दूसरों के ऊपर भी डालें अन्यथा कंधों में दर्द आ सकता है ।
इस महीने धन का आगमन कम होगा ., खर्चे सोच समझ के करें। आपसी सम्बंधों में सुधार आएगा ।कोई धोखा भी हो सकता है ., सतर्क रहें ।
शुभ अंक -2, शुभ रंग -क्रीम
8. वृश्चिक(Scorpio) 24 अक्तूबर – 22 नवंबर
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह महीना नयी ऊर्जा लेकर आ रहा है । सेहत, परिवार, व्यापार., नौकरी सभी मामलों में आप नयी चेतना व जोश के साथ काम करेंगे। सेहत अच्छी रहेगी । कोई नया व्यापार या काम शुरू करने के विचार आ सकते हैं । कार्यक्षेत्र में हर काम गति से होगा । यात्रा करनी पड़ सकती है ।bज़्यादा तेज़ी में कुछ काम छूट सकते हैं, ध्यान रखें ।
शुभ अंक -10 , शुभ रंग-सी ब्लू
9. धनु (Sagittarius) 23 नवंबर -23 दिसंबर
सेहत में स्थिरता रहेगी,परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा ।आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी । नए विचार आएँगे ।बौद्धिक रूप से कार्यक्षेत्र में आप हर चुनौती का सामना करेंगे । रिश्तों के मामले में सावधान रहें, कोई धोखा दे सकता है ।
इस मास में परिवार के साथ ज़्यादा समय व्यतीत करेंगे ।
शुभ अंक -3 शुभ रंग – गहरा पीला
10. मकर( Capricorn) 24 दिसंबर-20जनवरी
मानसिक व शारीरिक रूप से आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र के छोटे बड़े तनावों का आप सामना आसानी से कर लेंगे । आर्थिक मामलों में आप कोई बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं । अपनी माता या पार्ट्नर की सलाह ले के काम करें , आपको फ़ायदा होगा। आपके परिजन तथा मित्र आपकी सराहना करेंगे, आप सभी के प्रिये बनेंगे।धन आगमन के अवसर भी बन रहे हैं ।
शुभ अंक – 1 शुभ रंग – हल्का संतरी
11. कुंभ ( Aquarius) 21 जनवरी-19 फ़रवरी
इस मास में आपका ध्यान सेहत की ओर ही रहेगा ।मन में उतार चढ़ाव बना रहेगा । मानसिक रूप से कुछ खोए खोए रहेंगे । अचानक बचपन का मित्र आपको मिलने आ सकता है।सम्बंधों में उतार चढ़ाव आ सकता है , संतुलन बनाने की ज़रूरत है । रोज़ की कार्यशेली में आप अनुशासन लाएँ ।फ़ायदा होगा। दिल से नहीं ., दिमाग़ से काम लें।आपके परिवार की एक महिला आपकी सहायता करेंगी।
शुभ अंक – 6 शुभ रंग – बादामी
12. मीन ( Pisces) 20 फ़रवरी – 20 मार्च
कहीं यात्रा का योग बनेगा।तैयारी कर लें । आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आप व्यापार बढ़ाने के लिए नए तरीक़े अपनाएँगे । कोई बड़ी संस्था में नौकरी करने का विचार आएगा।परिवार में तथा मित्रों में प्यार बाटियें । रिश्तों में सुधार आएगा ।आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं । जो भी आप पाना चाहते हैं , उसे पाने के लिए उचित क़दम उठाएँ तथा दिल से मेहनत करें । आपका काम बन जाएगा ।
शुभ अंक – 9 शुभ रंग – गहरा लाल
DM for any query at my official Insta page @tarot_readernb369
Or send me email at [email protected]