भारतीय संस्कृति की मूल आधार गौ माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सिपाही सत्यवीर सिंह के सम्मान में रविवार को जाजरू ग्रामवासियों की आँखें एक बार पुनः नम हो गई। 25 मई 2006 को शहीद हुए सत्यवीर सिंह की याद में हर वर्ष की भांति आज गाँव वासियों ने उनकी शहादत को यादकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मुख्य अथिति इंस्पेक्टर सविता सिंह और फरीदाबाद पुलिस के कुछ अधिकारी तथा गांव जाजरू की समस्त सरदारी विशेष तौर से मौजूद थे। इंस्पेक्टर सविता सिंह ने शहीद परिवार को सम्मानित किया। युवा समाजसेवी अजय डागर ने कहा कि पूरे गांव को गर्व है कि गांव जाजरू का वीर जवान शहीद सत्यवीर गौ माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। डागर ने कहा कि आजकल के युवाओं को शहीद सत्यवीर से प्रेरणा लेनी चाहिए। और समाज के लिए हमेशा आगे रहकर निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए
इस मौके पर युवा समाजसेवी सरपंच उम्मीदवार अजय डागर, भगतसिंह पी टी आई, वेद मेंबर, रामकिशन डागर, रवि नम्बरदार, प्रेमराज, घनश्याम मास्टर, रवि नम्बरदार, पिंटू, पूर्व ब्लॉक मेंबर रतन, यशपाल डागर गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.