22 जुलाई-फरीदाबाद|गांव भनकपुर के निवर्तमान सरपंच सचिन मडोतिया ने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण कर समाज एक पर्यावरण के प्रति संदेश दिया। सरपंच सचिन ने बताया की 151 पौधे अमरूद, जामुन, पिलकन, गुलमोहर, इमली और अमलताश के पेड़ गांव भनकपुर के ग्रामीणों को भी बांटे, ताकि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जा सकें। सचिन ने कहा हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि पेड़ ही हमे ऑक्सीजन देते है जो हमारे जीवन जीने का आधार है। पेड़ केवल पृथ्वी पर हैं और पृथ्वी पर ही लगाए जा सकते हैं। जो हमारे लिए जंगल है वह कई जीवों का घर भी है। आओ हम सब जिम्मेदारी निभाएं, पेड़ लगाएं। प्रकृति सृष्टि का आधार है। हमारी भारतीय संस्कृति में प्रकृति सदैव पूजनीय रही लेकिन आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमने प्रकृति का दोहन किया जिसके परिणाम आज जलवायु परिवर्तन के रूप में दिखाई दे रहा हैं। आज सभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले और अधिक से अधिक पौधे लगाए, पौधे पेड़ बन जाने तक उनकी देखभाल करे। और हम सभी सिंगल यूज पॉलिथिन का इस्तेमाल ना करे। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाए।
कार्यक्रम में निवर्तमान सरपंच सचिन मडोतिया, इवांशिका, भाजपा नेता मा जयप्रकाश सिंह, जीतराम रावत, बोधराज रावत, युवा भाजपा नेता जगविंदर चौधरी, अजीत रावत, जसवंत तेवतिया, रामसिंह मडोतिया, शेरसिंह मडोतिया, प्रवेश रावत, गौतम और बिट्टू उपस्थित रहे।