11 जुलाई -फरीदाबाद | सेक्टर 25 में स्थित विक्टोरा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्यातिथि रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद चेयरमैन एचएल भूटानी के पुत्र नीरज भूटानी व विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब के असिस्टेंट गर्वनर संजय दुआ और ब्लड बैंक उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद, सतवीर सिंह बांगा और प्लांट हेड मनुकांत शर्मा, राजेश शर्मा विक्टोरा अध्यक्ष व चंचलजीत उपाध्यक्ष रहे। ब्लड कैंप रोटरी क्लब ईस्ट के अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा व सेक्रेट्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रोटरी फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा ने बताया रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि रक्त मानव के शरीर से ही बनता है जो प्राकृतिक है। मशीनों से नही बनाया जा सकता है। इसलिए रक्तदान करना चाहिए। रोटरी फरीदाबाद ईस्ट के सचिव अजय गुप्ता ने बताया की एक यूनिट रक्त से कई लोगो की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए हमे रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। गुप्ता ने बताया की रक्तदान करने से कई प्रकार की बीमारियों से भी बचा जा सकता हैं। विक्टोरा प्लांट हेड मनुकांत शर्मा ने बताया रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई परेशानी नही होती। बल्कि 1 यूनिट रक्तदान करने के बाद 24 घंटे में साफ स्वच्छ रक्त अपने आप बन जाता है। इसलिए विक्टोरा कंपनी में समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते है। जिसमे सभी वर्कर और स्टाफ बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। कैंप में बीके अस्पताल की टीम भी उपस्थित रही। रक्तदान शिविर में सतवीर बांगा एमडी विक्टोरा ग्रुप, प्लांट हेड मनुकांत शर्मा, चंचलजीत, रोटरी फरीदाबाद ईस्ट अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा, सचिव अजय गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर संजय दुआ, नीरज भूटानी, दीपक प्रसाद, सचिन मडोतिया,जीके चौहान, रामलखन सिंह, दीपक बंसल, दीपिका, सीमा, लता, प्रशांत, अंकिता, अमन कौशिक, अरविंद, विकास उपस्थित रहे।