03 जून- फरीदाबाद | रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनुभव माहेश्वरी ने आज नए रोटरी वर्ष की शुरुआत दो नए प्रोजेक्ट्स के साथ की। पहले प्रोजेक्ट में सेक्टर-11 RWA के साथ मिल कर सफाई अभियान व वृक्षारोपण अभियान चलाया। ट्रीटेशन के नाम से चले इस आभियान में सभी ने बहुत उत्साह से सहयोग किया। इस अभियान में 50 , 20 फ़ीट तक ऊँचे, गुलमोहर के पेड़ लगाए गये।
इस अवसर पर गौतम चौधरी, पवन गुप्ता, नारायण झंवर, संजीव शर्मा, संदीप मित्तल, सुरेश बंसल, सृन्दर गोयल, जितेंदर जैन जी ने बड़े उत्साह से पेड़ लगाए । दूसरे प्रोजेक्ट में सरकारी स्कूल बढकल में हाथ धोने के लिए साबुन स्टैंड के साथ एक 10 नलों का स्टैंड गिफ्ट किया। वहां के स्टाफ ने सभी उपस्थित मेहमानो का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया व् आभार जताया। डिस्ट्रिक्ट कन्वेयर मीनू गुप्ता ने स्टाफ को कोई भी जरूरत पूर्ण करने का आश्वाशन दिया।