01 जुलाई-फरीदाबाद | रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रीन का आज 1 जुलाई से नया सत्र शुरू हो गया हैं। वर्तमान सत्र में रोटेरियन हरीश आहूजा को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया है। वहीँ आज पहले सत्र के पहले दिन पांच रोटरी क्लब्स ने मिलकर फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर के सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल में हैंड वॉश स्टेशन लगाया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के अस्सिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संजय दुआ मुख्य रूप से मौजूद रहे।
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ग्रीन के प्रेजिडेंट रोटेरियन हरीश आहूजा ने कहा कि, रोटरी क्लब का उद्देश्य नए सत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा गोलबल वार्मिंग पर काम करने की जरुरत है, जिसको लेकर भविष्य में योजनाबद्ध तरीके से काम करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर आरसीएफ हेरिटेज के प्रेजिडेंट रोटेरियन अनूप गर्ग, आरसीएफ ईस्ट के प्रेजिडेंट रोटेरियन कुलबीर सिंह, आरसीएफ मिडटाउन नेक्स्ट के प्रेजिडेंट रोटेरियन कविश सलूजा, आरसीएफ ग्रेटर के प्रेजिडेंट मनुज मदान, रोटेरियन प्रमोद मिनोचा, रोटेरियन प्रभाकर झा, रोटेरियन संजीव जोहरी और रोटेरियन जितेंद्र भाटिया की गरिमामयी उपस्थ्तिति रही।