Sunday, June 4, 2023

Latest Posts

अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया हिंदू साम्राज्य दिवस

13 जून-फरीदाबाद | सेक्टर 12 स्थित जिला बार रूम में अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने की, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगा शंकर मिश्र थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के विभाग प्रमुख जगरूप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा एनरोलमेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ओपी शर्मा रहे एवं जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान तरुण भारद्वाज व सचिव आशीष अरोड़ा रहे, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गंगा शंकर जी ने अपने वक्तव्य में कहा की राष्ट्र प्रथम के भाव को जागृत करके भारत को विश्व गुरु के आसन पर बैठाया जा सकता है, सन 1664 में जेठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था, इस दिन ना केवल मराठों का उदय हुआ बल्कि समस्त हिंदू साम्राज्य का उदय हुआ इसी उपलक्ष में हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया जाता है।

हिंदुत्व के बल पर ही भारत भारतीयता एवं भारतीय संस्कृति जागृत रह सकती है, उल्लेखनीय है कि न्यायिक क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक समय वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ओपी शर्मा को सम्मानित किया गया, गौ सेवा एवं लव जिहाद में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए अनुज शर्मा एवं अशोक बाबा को सम्मानित किया गया। ओपी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागृत भाव रखने की आवश्यकता है। ओपी शर्मा ने आजकल विभिन्न क्षेत्रों में संयोजित तरीके से हो रहे पथराव आगजनी की घटनाओं की कड़ी निंदा की, जगरूप सिंह अधिवक्ता परिषद के विभाग प्रमुख ने अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद द्वारा यशस्वी कार्यक्रम करने पर परिषद के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि जिला अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद ने लगातार उत्कृष्ट कार्य करने पर पूरे देश एवं प्रांत में अपना अलग स्थान बनाया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता परिषद के सह-सचिव कृपाराम ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता राज कुमार शर्मा, अधिवक्ता परिषद के कोषाध्यक्ष मुकेश वर्मा, युवा प्रमुख योगेश दत्त शर्मा, दीपक बख्शी, हरिराम माहौर,रतिराम, वीरेश डागर, संतोष कुमारी, नवीन कौशिक, संदीप शर्मा, आशा अरोड़ा, प्रमोद गुप्ता, मनीष वर्मा एवं भाजपा किसान मोर्चा के मनीष राघव एवं वीरांगना वाहिनी से दीपशिखा, हिंदू जागरण मंच से सुशील कुमार, अनुज शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच से राजेंद्र शर्मा, रामवीर तंवर, गौ रक्षा दल से अशोक बाबा, सामाजिक समरसता से महेंद्र सिंह बघेल,राजेंद्र गौतम, भाजपा विधि प्रकोष्ठ से प्रकाशवीर नागर, राजकुमार तंवर, अमित कालरा, योगेश वर्मा, हैरी खन्ना, समता चैरिटेबल ट्रस्ट से अनंगपाल चौहान एवं सुरेंद्र कुमार धनकड़, मधु बघेल, बंटी बघेल, एमएस राकेश, पूर्व सचिव नरेंद्र पाराशर, सुनील कुमार, सत्येंद्र दुग्गल, तरुण अग्रवाल, आईपी आलोक, कैलाश बघेल, मुकेश चौधरी सहित सैकड़ों अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.