विधायक नरेन्द्र गुप्ता व फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के सीइओ अनिल मलिक के साथ परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने वाईएमसीए/YMCA रोड पर चल रहे कार्य का औचक निरिक्षण किया। इस मौके पर सेक्टरवासी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला शुरू किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। विकास कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।