ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल फरीदाबाद में केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री भारी उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, आर सी कटोच जिला अध्यक्ष ,शैलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष और नीरज त्यागी जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद विशेष रूप से शामिल रहे। कई अन्य श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी और उद्योग जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें श्री जी एस त्यागी जी और जे पी मल्होत्रा प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर ईट भट्टा महिला कामगारों की स्वास्थ्य व पोषण जांच और नियोक्ता तथा ट्रेड यूनियन संगठन के साथ संवाद के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल फरीदाबाद में पहुंचे भूपेंद्र यादव श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कृष्ण पाल गुर्जर विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री का भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने श्रमिकों संबंधित विषयों पर चर्चा की। श्री अशोक कुमार ने हरियाणा में बिजली संकट के बारे में बताया कि बिजली संकट को सकारात्मक सोच में देखें क्योंकि देश तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। बिजली की खपत बढ़ रही है जबकि उत्पादन कम पड़ने लगा है जिसकारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसलिए घबराने और चिंता करने के बजाय यह चिंतन का विषय होना चाहिए।