Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

कांग्रेसी नेता ने श्रद्धालुओं से भरी बस को धार्मिक स्थलों के लिए किया रवाना|

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने शनिवार को बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से कोकिला वन, नंदगांव व बरसाना के लिए तीर्थयात्रियों की बस को रवाना किया। नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का यह आयोजन श्री राधे मित्र मंडल (रजि.) बल्लभगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस मौके पर मनोज अग्रवाल ने भगवान श्रीकृष्ण से बल्लभगढ़ की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना कर सभी तीर्थयात्रियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जाने से मनुष्य को मन की शांति मिलती है और उन्हें अच्छे कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार का एक अभिन्न सदस्य है और यहां की पावन माटी की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करना ही मेरा परम् उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को हमने पूरी तरह से नि:शुल्क रखा है ताकि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अभावग्रस्त व्यक्ति भी पूरी सुविधा के साथ तीर्थयात्रा का लाभ ले सकें। मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है की ईश्वर ने उन्हें बल्लभगढ़ की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। बल्लभगढ़ की जनता द्वारा मुझे जो स्नेह, साथ और आशीर्वाद मिलता है, यही मेरे जीवन की असली पूंजी है। इस पुनीत कार्य में श्री राधे मित्र मंडल (रजि.) बल्लभगढ़ प्रशंसा का पात्र है। गौरतलब है कि मनोज अग्रवाल द्वारा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनहित के कई कार्य लगातार आयेजित किए जाते रहे हैं इसके साथ ही श्री राधे मित्र मंडल, बल्लभगढ़ द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से श्री राधे मित्र मंडल, बल्लभगढ़ के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल, वीना गुप्ता, राजू गावरी, हरिओम गर्ग, विजय मंगला, नानक चंद सिंगला, नेम चंद गोयल, राकेश बंसल, निधिश सारस्वत, सोहन पाल, गुलशन गोयल, योगेंद्र चौहान, विपिन जिंदल, मनीष जैन, पीयूष शर्मा, कृष्णा, अनिल सिंघल, सुषमा अग्रवाल, भूमिका अग्रवाल, विभा जैन, लता बंसल, अनिता गोयल, कृष्णा सिंगला, अन्नू गुलयानी, नूपुर बहरी, हेमलता, रचना सिंघल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.