सरकार द्वारा आगामी एक मई को मजदूर दिवस आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मनाया जाएगा। इस दिन प्रदेश के 111 गांवों में अमृत सरोवर के कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा। अमृत सरोवर के शुभारंभ कार्यक्रमों के लिए हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव व पंचायत एवं विकास विभाग के महानिदेशक देवेंद्र सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला वार जिला उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी टेंट की व्यवस्था, पार्किंग, पब्लिक के बैठने का स्थान, डीआईओ तकनीकी व्यवस्था और डीआईपीआरओ माइक सर्विस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा मीडिया तथा वीआईपी के बैठने की व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 111 स्थानों पर जिला वार अमृत सरोवर का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए सभी विधायक गण, सांसद गण, लोकसभा सदस्य और मंडल आयुक्त एक-एक गांव में जाकर अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन 1 मई को प्रातः 11:00 बजे प्रदेश के 111 गांव में आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में सभी अमृत सरोवर स्थलों के शुभारंभ स्थलों पर इंटरनेट व्यवस्था, माइक व्यवस्था, एलईडी तथा अन्य इंटरनेट तकनीकी की व्यवस्था बारे सभी जिलों के डीआईओ और डीआईपीआरओ के साथ तालमेल करके बेहतर करना सुनिश्चित करें। फरीदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में अमृत सरोवर के शुभारंभ कार्यों की विस्तृत जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गांव अटाली में, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा गांव गढ़खेड़ा में, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा धौज में, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता मोहल्ला में, तिगांव के विधायक राजेश नागर तिगांव में, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा पाली में और मंडल आयुक्त संजय जून गांव भनकपुर में अमृत सरोवर के कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ करवाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा ने बताया कि मंत्री गण, विधायक गण और मंडल आयुक्त से सीधे तौर पर फोन पर सहमति बारे बातचीत हो चुकी है और निर्धारित समय व स्थान पर कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आपस में तालमेल करके अमृत सरवरों का विधिवत शुभारंभ करवाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस में जिला परिषद के सीईओ सतेन्द्र दूहन, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल त्रिलोकचंद, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, डीआईओ मुनीष बाबू गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.