02 अप्रैल-फरीदाबाद | मनस्कृति स्कूल, एसआर इंटरनेशनल और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नाटक कहानी रंगकर्मी का मंचन किया गया। जिसमें विद्यालय की प्राचार्य ज्योति भल्ला तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं एसआरएस इंटरनेशनल में रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रीन की मेजबानी में नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक विनय गोयल, रोटेरियन प्रमोद मनोचा तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रीन के समस्त सदस्य मौजूद रहे। नाटक का लेखन मनीष जोशी और निर्देशन ब्रजमोहन भारद्वाज ने किया। नाटक की प्रस्तुति बृज नट मंडली ग्रुप द्वारा की गई।
बृज नट मंडली विभिन्न मंचो पर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करके दर्शकों की वाह – वाही लूट चुकी है। इस क्रम में नाटक कहानी रंगकर्मी का मंचन भी काफी पसंद किया गया है।