13 मार्च-फरीदाबाद | एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 88 ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने सी. बी. एस. ई. दसवीं, सत्र-1 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा देवांशिका शर्मा ने 98% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही चारु गर्ग और एकता चौहान ने 97% प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऋषिता चक्रवर्ती ने 95% प्रतिशत और मनस्वी गुप्ता ने 91% अंक प्राप्त कर क्रमशः तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
विषयवार परिणाम देखें तो अंग्रेजी में एकता चौहान, फरहान अख्तर, मनस्वी गुप्ता, रुद्र मुगिल व समर्थ चौहान ने, हिंदी में चारु गर्ग व देवांशिका शर्मा ने, गणित में चारु गर्ग, देवांशिका शर्मा व एकता चौहान ने और विज्ञान में देवांशिका शर्मा, एकता चौहान व ऋषिता चक्रवर्ती ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी योग्य परिचय दिया। कोरोना के इस कठिन में यार्थियों द्वारा की गई मेहनत से प्राप्त इस शानदार सफलता पर विद्यालय उन्हें हार्दिक बधाई देता है। साथ ही कक्षा दसवीं के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं की अथक मेहनत रंग लाने पर विद्यालय उन्हें भी साधुवाद देता है।
विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, विद्यालय प्रमुख ध्रुविका गुप्ता, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा. सी. एल. गोयल, मैनेजर तेजप्रकाश पांडेय ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।