Friday, June 2, 2023

Latest Posts

चार्टर्ड एकाउंटेन्टस की फरीदाबाद शाखा के नए चेयरमैन बने सीए हर्ष मित्तल

09 मार्च-फरीदाबाद | चार्टर्ड एकाउंटेन्टस की फरीदाबाद शाखा की एक्जीक्यूटिव कमेटी की आज सीए इंस्टिट्यूट में बैठक हुई जिसमे सीए हर्ष कुमार मित्तल को फरीदाबाद शाखा का चेयरमैन चुना गया । इस अवसर पर सीए हर्ष कुमार मित्तल ने संस्था के सभी सदस्यों व एक्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया । निवर्तमान चेयरमैन सीए जितेंदर चावला ने सीए हर्ष कुमार मित्तल को चेयरमैन का बैच एवं माला पहनाकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और वादा किया कि वह पूरे तन और मन से संस्था की सेवा करते रहेंगे। सीए नितेश पराशर को वाइस चेयरमैन, सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों को सचिव तथा सीए मोहित को कोषाध्यक्ष चुना गया । इस अवसर पर सीए संदीप शर्मा को चेयरमैन स्टूडेंट्स समिति तथा सीए कनिका गुप्ता को चेयरमैन वीमेन एम्पावरमेंट चुना गया।

सीए संजय कुमार सिंघला, सीए शिव कुमार शर्मा, सीए मनुज गर्ग को (एग्जीक्यूटिव मेम्बर) चुना गया । इस अवसर पर नई मैनेजिंग कमिटी ने अंतराष्टीय नारी दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमे सीए शैफाली गिरदारवाल और मिस. एकता रमन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थी ब्राँच के चेयरमैन सीए हर्ष कुमार मित्तल ने सीए शैफाली गिरदारवाल और मिस. एकता रमन को ग्रोइंग प्लांट देकर उनका स्वागत किया। इन्होने उपस्थित मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स को गुड्स एंड सर्विस टैक्स में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया। मंच का संचालन सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों ने किया तथा अंत में सीए नितेश पराशर ने सेमिनार में उपस्थित सभी मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया।

सीए विपिन शर्मा, मेंबर NIRC of ICAI, एक्स-ओफ्फिसिओ फरीदाबाद ब्राँच, सीए अमित कुमार पुनियानी, सीए नितेश चुग, सीए नरेन्दर अरोड़ा, सीए दिनेश भरद्वाज, सीए अरविन्द गुप्ता, सीए दीप जैन, सीए तजेन्दर भारद्वाज, एवं सीए प्रोफेशन के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । वाइस चेयरमैन सीए नितेश पराशर ने सभी उपस्थित मेम्बर्स का धन्यवाद किया ।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.