07 फरवरी-फरीदाबाद | जज्बा फाउंडेशन फरीदाबाद शाखा द्वारा शनिवार को बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरियाणा कला परिषद् द्वारा मनाया गया। जिसमें हरियाणवी लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और लघु नाटक “भरत मिलाप” और “केकई और भरत संवाद” का आयोजन किया गया। जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने अपनी कलाकारी से लोगो का मन जीत लिया।।इन बच्चो में अहम भूमिका में कृष्ण ठाकुर , कनक बघेल और हन्नी दत्त ने हिस्सा लिया और साथ ही साथ हरियाणवी नृत्य में निशा अंजली भाटी और नरेश ठाकुर नज़र आए।
मुख्य अतिथि के रूप में “राम कुमार चौधरी” अध्यक्ष ( नव युवक पूजा समिति) और उनके सहयोगी इस कार्यकर्म में मौजूद रहे और सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया। यह कार्यक्रम जवाहर कॉलोनी खण्ड बी फरीदाबाद में आयोजित किया गया और हरियाणा कला परिषद समय समय पर ऐसे कार्यकर्मों का आयोजन कराती रहती है जिस से कलाकारों का हौसला बना रहता है।