18 जनवरी-फरीदाबाद | लिंगायास यूनिवर्सिटी में छात्रों के फार्मेसी लाइसेंस नहीं दिए जाने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त को दिए खून से लिखा ज्ञापन। लिंगयास विद्यापीठ के फार्मेसी विभाग के छात्रों की डिग्री पूरे होने के बाद भी , उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जा रहा। छात्रों के विरोध करने पर एचएसपीसी के चेयरमैन का कहना हैं की लिंगायस मैनेजमेंट के द्वारा हमारे पूर्व प्राध्यापकों की सैलरी नहीं दी गई,इस कारण से छात्रों के लाइसेंस रोके गए हैं। एबीवीपी के विभाग संयोजक माधव रावत ने इसके विरोध में जिला उपायुक्त को अपने खून से लिखा हुआ ज्ञापन सौंपा। माधव रावत ने बताया कि जल्द से जल्द छात्रों के लाइसेंस लिंग्यास मैनेजमेंट के द्वारा जारी किए जाने चाहिए। इस पूरे विषय में विश्विध्यालय मैनिजमेंट व एचपीएससी चेयरमेन धनेश अधलखा की आपस की रार से विध्यर्थीयों को परेशान hona पड़ रहा है।इस मौके पर गौतम भड़ाना, मुस्कान,हरीश, मयंक अन्य फार्मेसी के छात्र के मौजूद रहे।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.