Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

12 जनवरी – फरीदाबाद | शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दिनांक 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता के दिशा निर्देशन में किया गया।प्रतियोगिता में सैंकड़ों बच्चो ने हिस्सा लिया जिसमें शैलेश अधाना ने प्रथम राकेश ने द्वितीय एवं अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में ऑनलाइन तरीके से 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए जिनमें से सबसे अधिक सही उत्तर देने वाले प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 300 200 एवं ₹100 की राशि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पहल करते हुए स्वयं ही पूरे कार्यक्रम की योजना बनाई एवं तकनीकी रूप से पूरी प्रतियोगिता को अनुराग दर्पण एवं प्रकाश ने विधिवत रूप से संचालित किया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं स्वयं योजना के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ निधि गर्ग एवं डॉक्टर बलराम यादव ने सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से मिलकर किया।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.