06 जनवरी -पलवल | दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमेटी में योगेश कौशिक को एकमात्र दिव्यांग प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है इस कमेटी को इस अधिनियम के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है दिव्यांगजनो की समस्याओं को सुलझाना और दोषियों पर दंड लगाना । जिन समस्याओं का जिला स्तर पर समाधान नहीं होगा वो राज्य आयुक्त को भेजी जाएंगी । राज्य आयुक्त की तरफ से आने वाले सभी निर्देशो का पालन किया जाएगा और दिव्यांग संबंधी सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा । इस अवसर पर राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हरियाणा श्री राजकुमार मक्कड़ जी, विधायक दीपक मंगला जी ने योगेश कौशिक को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है दिव्यांगजनो को अब किसी प्रकार की समस्या नही आयेगी क्योंकि “जाके पांव फटी बिवाई, वो ही जाने पीर पराई” वो स्वंय स्थिति से गुजरे हुए हैं इन्हें इस चीज का आभास है कि दिव्यांगजनो की क्या क्या समस्या होती है और सही तरीके से रिपोर्ट प्रस्तुत करके दिव्यांगो के अधिकारों का पालन करवाते हुए उनकी समस्याओं का शत् प्रतिशत समाधान करायेगें ।
इस अवसर योगेश कौशिक ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वो उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिव्यांगजनों की प्रत्येक समस्या का समाधान कराया जाएगा, दिव्यांगो के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाया जाएगा एवं अन्य प्रकार की हरसंभव मदद की जाएगी । बताते चलें कि योगेश कौशिक अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद् के जिला अध्यक्ष भी हैं और दिव्यांगो के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं । इससे पहले छात्र नेता रहे हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहते हुए छात्रहितों के लिए संघर्ष किया, जिले के छात्रों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराया और उन्हें उनके हितों का लाभ दिलाया । अभी भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं