Friday, June 2, 2023

Latest Posts

भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ज़िला पदाधिकारियों के साथ गीता महोत्सव का किया अवलोकन

फ़रीदाबाद 14 दिसंबर | भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने  ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल  और भाजपा ज़िला पदाधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के ज़िला स्तरीय समारोह का अवलोकन किया । गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता के ज्ञान को पूरे विश्व में फैलाने के लिए  अंतरराष्ट्रीय गीता  महोत्सव की शुरुआत कि ताकि गीता के ज्ञान को  पूरे विश्व में पहुँचाया जा सके। मनुष्य भगवान कृष्ण के गीता ज्ञान के माध्यम से बेहतर जीवन जीने की  कला और कर्म करने की शिक्षा लेकर  अपना जीवन सार्थक बना सके । गीता मनुष्य को कर्म करने की राह और जीवन जीने की कला सिखाती है ।

श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ और अनुसरण करने वाले व्यक्ति को मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है और गीता सब तरह के संकटों से प्रत्येक उबारने का सर्वोत्तम साधन है I गीता  के श्लोकों में कही गई एक एक बात जीवन का  वास्तविक प्रतिबिम्ब है I गीता के उपदेशों को आत्मसात और अनुसरण करने पर समस्त कठिनाईयों और शंकाओं का निवारण होता है I गीता का पाठ करने से जीवन की वास्‍तविकता से परिचय होता है और व्यक्ति बिना स्‍वार्थ कर्म करने के लिए प्रेरित होता है । गीता अज्ञान, दुख, मोह, क्रोध,काम और लोभ जैसी सांसारिक चीजों से मुक्ति का मार्ग बताती है । गोपाल शर्मा ने धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गई प्रदर्शनी के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से गीता के ज्ञान को प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे हैं  ।

इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, लख्मी चंद भारद्वाज, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, ज़िला सचिव सुनीता बग़ेल, पुनीता झा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज सिंगला, महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजबाला सरदाना, व्यापारिक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक विमल खंडेलवाल, युवा मोर्चा ज़िला सचिव कृष्ण आर्य, कार्तिक वशिष्ठ उपस्थित रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.