Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद के अंतर्गत 25 स्कूलों में से 3 स्कूलों को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता प्रहरी का खिताब

13 दिसंबर -फरीदाबाद | “बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद” अभियान के अंतर्गत आज जे सी बोस विश्वविद्यालय में फरीदाबाद के अधिकतर विद्यालयों के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत और उनकी भविष्य में भागदारी सुनिश्चित करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य रूप से नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव मौजूद रहे। साथ ही एडीशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुलडिया, मोहित अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी, ब्रांड एंबेसडर सुरेंद्र सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे।

मंच का संचालन मास्टर ट्रेनर एकता रमन और अक्षत वासुदेव ने किया। मास्टर ट्रेनर मोनिका ने कूड़ा निस्तारण विधि के बारे में लोगों को बताया व प्रेजेंटेशन के माध्यम से कितना प्लास्टिक किस स्कूल ने इकठ्ठा किया की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ऋतु अरोड़ा ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की। साथ विश्वविद्यालय की एनएसएस के सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था को शुचारू रूप से संभाला।

इस कार्यकर्म का आयोजन एजू वर्ल्ड इंडिया और महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन ने किया। इस आयोजन में सभी मास्टर ट्रेनर्स भी मौजूद रहे। बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद अभियान को सफल बनाने में जिन 25 विद्यालयों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें से 3 बेस्ट स्कूल जिन्होंने सबसे अधिक कूड़ा इकठ्ठा किया उनको आज पुरुष्कृत किया गया। बेस्ट तीन विद्यालयों को स्किल बाउल की तरफ से 5100 रुपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.