09 दिसंबर -फरीदाबाद | बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने अहीर वाड़ा में लगने वाली सब्जी मंडी के सभी सब्जी विक्रेताओं से बात की और उन सब को समझाया कि “बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद”अभियान के अंतर्गत बल्लभगढ़ बाजार से सभी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत सभी पटरी और सब्जी वालों को भी हटाया जा रहा है आने वाले कुछ दिनों में बाजार को साफ करके अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
सुषमा यादव ने सब्जी विक्रेताओं से बात की और हमारे कैबिनेट मंत्री श्री मुलचंद शर्मा के सामने सभी सब्जी विक्रेताओं की समस्याओ के बारे में मंत्री को बताया कि, अगर अतिक्रमण हटाने के कारण सभी सब्जी वालों को अहिर वाड़ा मंडी से हटाया जाता है तो बहुत से लोगों के लिए रोजगार की समस्या आ जाएगी साथ ही उनको अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इनको जब तक कोई हल ना निकले तब तक कुछ जगह दी जाए जहां पर यह अपनी सब्जी की रेहड़ियों को लगा सके। मंत्री ने ध्यान पूर्वक सभी की बातें सुनी और समस्या का समाधान करते हुए अस्थाई तौर पर कुंदन कॉलोनी में लगने वाले जोहड़ पर सभी सब्जी वालों को रेहड़ी पटरी लगाने के लिए इजाजत दिलवा दी गई। और सभी सब्जी वालों को बोल दिया कि अगर कोई दिक्कत आए तो आप लोग सीधा मेरे से आकर बात कर सकते हो जब तक आपकी समस्याओं का कुछ हल नहीं निकलता है तब तक आप कुंदन कॉलोनी वाले जोहड़ पर साफ सफाई करके अपनी रेहड़ी पटरी लगा सकते हो। मंत्री जी के सहयोग से गरीब सब्जी विक्रेता संतुष्ट थे और सभी सब्जी विक्रेताओं ने मंत्री जी का धन्यवाद किया।