Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

डी.ए.वी कॉलेज ने एनआईटी क्षेत्र में बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद मुहिम के तहत निकाली स्वच्छता रैली

डी. ए. वी शताब्दी महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं यूथ रेड क्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना, तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र छात्राओं ने दिनांक 4 दिसंबर को एन. एच तीन नंबर , इन.आई टी , क्षेत्र में एक स्वच्छता रैली निकाली। क्षेत्र के लोगों को एक स्वच्छ फरीदाबाद बनाने की दिशा में आगाह करने का प्रयास किया। यह रैली एम सी एफ कमिश्नर फरीदाबाद के तत्वाधान से निकाली गयी।

कॉलज की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर कॉलेज गेट से इस रैली का शुभारंभ किया। सभी उपस्थित छात्र – छात्राओं को ठोस कचरा प्रबंधन की अहमियत याद दिलाई और साथ ही यह भी बताया कि ठोस कचरा या सभी तरह  के अवशिष्ट पदार्थ को स्त्रोत के स्तर पर ही सुनियोजित तरीके से इकट्ठा करना बहुत ज़रूरी है।नागरिकों की भागीदारी से ही हम सभी इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

महाविद्यालय के डी.एस. डब्लू डॉ नरेंद्र कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।रैली  के आयोजन में मुख्य तौर पर महाविद्यालय यूथ रेड क्रॉस यूनिट के इंचार्ज डॉ नीरज सिंह , राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अफसर डॉ जितेंद्र ढुल एवं कविता शर्मा, राष्ट्रीय कैडेट कोर से कैप्टेन सुनीता डुडेजा तथा महाविद्यालय के एस्टेट अफसर श्री अशोक मंगला जी का विशेष योगदान रहा । रैली में प्राध्यापकों में अ.प्रो. नीरज मलिक , तथा अ.प्रो. सारिका भी शामिल रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.