“बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद” के अंतर्गत ऊंचा गांव और चंदावली गांव के सरकारी स्कूल और विश्व भारती पब्लिक स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव और हिमांशी यादव ने नगर निगम की अधिकृत मास्टर ट्रेनर एकता रमन और प्रमोद मिनोचा और मिडिया प्रभारी प्रताप चौधरी के साथ मिलकर ऊंचा गांव और चंदावली गांव के सरकारी स्कूलों मे एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को गीले सूखे कुड़े के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी छात्रों को बताया गया कि हर घर दो डस्टबिन होना बहुत जरूरी है।
आज अगर हम अपने घरों में गीला सुखा कचरा अलग अलग करके ईको ग्रीन वालों को नहीं देते हैं तो आने वाले समय में हम एक बहुत बड़े कुड़े के ढेर पर बैठे होंगे, और उस आने वाले समय में हवा, पानी, जमीन सभी बहुत अधिक मात्रा में दूषित होगी।
सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ते हुए उन सभी को नगर निगम के द्वारा चलाई जा रही सभी नितियों के बारे में भी समझाया, साथ ही सभी को अवगत कराया कि अगर हम अपने घर से निकलने वाले कचरे का सही तरीके से निपटारा नहीं करेंगे कचरे को सही से अलग अलग करके इक्रो ग्रीन वाले को नहीं देंगे तो आने वाले समय में नगर निगम उन सभी घरों पर जुर्माना भी लगाएगा। जो अपने घर का गीला सुखा कचरा अलग अलग करके इक्को ग्रीन वाले को नहीं देगा। स्वच्छता अभियान में आज बदलाव हमारी कोशिश की संस्थापक सुषमा यादव , हिमांशी यादव, मास्टर ट्रेनर एकता रमन , प्रमोद मिनोचा, प्रताप चौधरी शामिल रहे