27 नवंबर-फरीदाबाद | सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव डींग में मंदिर वाली वाटिका में सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रिबन काटकर के समाजसेवी दीपक डागर ने किया और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने कहा कि संस्था समय-समय पर आपसी सहयोग से जनहित कार्य करती रहती है। व जरूरतमंदों की सहायता करती है। नर सेवा नारायण सेवा है।संस्था के महासचिव व शिविर के मुख्य संयोजक सुभाष गहलोत ने बताया कि शिविर में 250 लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां भी सर्वोदय अस्पताल की तरफ से मुफ्त में दी गई ।सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से संस्था भविष्य में भी आपसी सहयोग से इस तरह के जनहित कार्य करती रहेगी ।
शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग, घुटनों के रोग, सामान्य जांच शुगर, बीपी ईसीजी की जांच कर दवाई मुफ्त में दी गई। शिविर में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर, संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, सचिव देवी चरण, विक्रम नम्बरदार ,चरणसिहं, प्रेम नम्बरदार, भजनलाल अन्य गांव के गणमान्य लोग व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद की टीम विशेष रूप से मौजूद थी।