Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के हुए ऑडिशन

16 नवंबर-फरीदाबाद | शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव में आज दिनांक 16 नवंबर 2021 को युवा उत्सव की तैयारियों के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर संध्या सूद रही। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को शोभायमान बनाया। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में काव्य पाठ प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में मोहित मनोहर ने प्रथम तनीषा ने द्वितीय व खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में संजय नागर ने प्रथम शबनम ने द्वितीय व सोनिया एवं दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में शुभम ने प्रथम एवं हितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में अंजली भाटी ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय एवं लीना व आन्या जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बलराम आर्य ने किया।

अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर संध्या सूद व युवा उत्सव की संयोजिका डॉक्टर दीपिका लोगानी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको संबोधित किया। निर्णायक मंडल में डॉ दीपिका लोगानी, डॉ बलराम आर्य ,डॉ सीमा फोगाट, दीप्ति कालरा, कामायनी, अनीता रानी,चित्रा गर्ग, डॉ नीलम भारद्वाज,डॉ संजीव अधाना, सविता अधाना, डॉ सत्यनारायण व आकाश शर्मा जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभालने में डॉ निधि गर्ग ने अपने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ भरपूर योगदान दिया।इस मौके पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.