Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के प्रति जागरूकता फैलाते हुए स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन

25 अक्टूबर – फरीदाबाद : शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के प्रति जागरूकता फैलाते हुए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तनीषा ने प्रथम अनुराग ने द्वितीय एवं संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर के नजदीक तंबाकू रहित क्षेत्र में स्वयं सेवकों द्वारा मार्किंग क्षेत्र चिन्हित किया गया और महाविद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई।इसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पहल करते हुए महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ तंबाकू मुक्त संस्थान की शपथ लेते हुए कहा कि हम तंबाकू एवं उससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने आसपास भी इसके प्रति अपने सहपाठियों एवं लोगों को जागरूक करेंगे कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं स्वयं योजना के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ निधि गर्ग एवं डॉक्टर बलराम यादव ने सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से मिलकर किया। अंत में प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.