25 अक्तूबर -फरीदाबाद | बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद अभियान में सहयोग करते हुए कैबिनेट मंत्री मुलचंद शर्मा को कपड़े से बने बैग भेंट किए। बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट शुरू से ही प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती रही है साथ ही लोगों को कपड़े से बने बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करती रही है, आने वाले त्यौहारों को देखते हुए ट्रस्ट की महिला टीम ने दशहरे के त्यौहार पर एक शुरुआत की अपने सभी जानने वालों को कपड़े से बने बैग बांटने शुरू कर दिए।
ट्रस्ट की महिला टीम ने कैबिनेट मंत्री मुलचंद शर्मा को भी 500 कपड़े से बने बैग बनाकर भेंट किए और मंत्री जी से निवेदन किया कि आने वाले दिपावली के त्यौहार पर आप सभी को मिठाई बांटते हो लेकिन वो मिठाई का डिब्बा आप प्लास्टिक के बैग मे रखकर देते हो तो ऐसा करने से हम एक तरह से प्लास्टिक को लोगों तक पहुंचा रहे है। इसलिए अब की बार जब भी आप दिपावली पर मिठाई बांटों तो प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े से बने बैग में मिठाई का डिब्बा रखकर लोगों को दें, इससे लोगों में एक संदेश जाऐगा और हो सकता है लोग आने वाले समय मे प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कम करेंगे और कपड़े से बने बैग को अपनाए। मंत्री जी ने ट्रस्ट को आश्वासन दिया कि इस दीवाली के त्यौहार पर वो खुद इस बात का ध्यान रखेंगे की कोई भी गिफ्ट या मिठाई प्लास्टिक बैग में ना रखकर कपड़े से बने बैग मे ही रखकर दी जाए साथ ही अपने सभी जानने वालों से भी निवेदन किया जाएगा कि कोई भी गिफ्ट या मिठाई प्लास्टिक बैग में ना रखकर कपड़े से बने थैले में ही रखकर गिफ्ट या मिठाई बांटी जाएं। यह एक कोशिश है प्लास्टिक से छुटकारा पाने की यह एक मुहिम है प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद बनाने की।
प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद अभियान ने आज कैबिनेट मंत्री मुलचंद शर्मा, टिपरचंद शर्मा, पारस जैन और ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव, हिमांशी यादव, उर्मिला यादव, अनीता यादव, सुशीला यादव, अनिता चौधरी, बबीता यादव, बीना शामिल रही।