Friday, June 2, 2023

Latest Posts

ट्रांसजेंडर रचेल लेविन बनीं अमेरिकी स्वास्थ्य सर्विस की फोर स्टार एडमिरल

20 अक्टूबर :- अमेरिका की सहायक स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर रेचल लेविन ने 19 अक्टूबर को देश के पहले ट्रांसजेंडर फोर-स्टार एडमिरल के रूप में शपथ ली है। 63 साल की रेचल को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनवरी 2021 में अपना सहायक स्वास्थ्य सचिव चुना था। उनकी नियुक्ति की पुष्टि सीनेट की थी। वह अमेरिका में खुले तौर पर सर्वोच्च रैंकिंग वाली ट्रांसजेंडर अधिकारी भी हैं। रेचल अब अमेरिकी पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन्ड कॉर्प्स की एडमिरल हैं। शपथ ग्रहण भाषण के दौरान रेचल ने इस मौके को महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भर्तियां आगे की राह और आसान कर देगी क्योंकि हम एक विविध और समावेशी भविष्य चाहते हैं। सहायक स्वास्थ्य सचिव के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले रचेल 2017 से अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया के टॉप स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में काम कर रही थी। कोरोनोवायरस महामारी को लेकर भी उनके काम की तारीफ हुई थी। हार्वर्ड और तुलाने मेडिकल स्कूल से ग्रेजुएट रचेल राज्य और प्रादेशिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की अध्यक्ष हैं। उन्होंने ओपिओइड संकट, मेडिकल मारिजुआना, एलजीबीटीक्यू की दवाओं पर लिखा है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.