18 अक्टूबर -हथीन/माथुर : दो दिन से हो रही रुक-रुक के बरसात से पकी धान की फसल में भारी नुकसान हुआ है। कई गांवों में पहले ही जलभराव था अब उन गांवों में हुई बरसात से धान की पकी फसल लुढ़क गई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। किसान ने सरकार से फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग की है। बता दें कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर बरसात हो रही है। हुई भारी बरसात के कारण जहां सरसों की ताजा बोई फसल खराब हुई है। वहीं पके धान में ज्यादा नुकसान हुआ है। धान की पकी फसल जमीन पर लुढ़क गई है। किसान शहजाद, अली शेर, जसवंत सिंह, तुल्ला राम, मुकेश कुमार डागर, अशोक कुमार, सतपाल, सुखराम का कहना है कि कई गांवों में पहले की जल भराव था। अब दोबारा बरसात से जल भराव में इजाफा हुआ है। इसी कारण रनसीका, मंढनाका, घुडावली, टोंका, महलूका, छांयसा, मठेपुर, बिघावली, दूरेंची, हुंचपुरी तथा आसपास के गांवों में पकी धान की फसल पानी में डूब गई है। किसानों ने सरकार से स्पेशल गिरदावरी कराकर हुए नुकसान की भरपाई की गुहार लगाई है। ताकि किसानों की भरपाई हो सके। ध्यान रहे कि अभी भी धान की आधी फसल किसानों की जंगल में खेतों में खड़ी हुई है। जबकि, मंडी में तो मात्र कुछ फसल ही आई है।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.