17 अक्तूबर-बल्लबगढ़ | मानव अधिकार संरक्षण संघ टीम फरीदाबाद काफी समय से बल्लबगढ़ शहर में जगह जगह बने कूड़े के काफी खत्तों को नगर निगम के सहयोग से हटवा चुकी है जो बचे हैं उनको हटवाने में लगी हुई है। आज टीम के लोग इकटठा हुए तिगांव रॉड बल्लबगढ़ अग्रवाल कॉलेज के सामने रॉड पर बने कूड़े के खत्ते को हटवाने के लिए मीडिया भाईयों के सहयोग से अपनी आवाज उच्च अधिकारियों तक पहुचाने के लिए की इस खत्ते को यहाँ से हटाकर कहीं और शहर से बहार शिफ्ट किया जाए। यहाँ से गुजरने वाले राहगीर, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस गंदगी के बदबू की वजह से यहाँ से न निकालकर रास्ता बदलकर जाते है इस गंदगी के वजह से मच्छर पनपकर पूरे शहर में फ़ैल रहे हैं जोकि डेंगू जैसी बीमारी को बढ़ावा मिल रहा है अंत में टीम यही विनती करती है इस खत्ते को जल्दी से जल्दी यहाँ से हटवा कर स्थानीय निवासियो को इस समस्या से निजात दिलायी जाए और स्वछ भारत मिशन अभियान को सफल बनाया जाए।
इस नेक काम में टीम के मौजूद सदस्य रहे गुलबीर सिंह, हेमराज शर्मा, पवन शर्मा, सुशिल कुमार, रविंदर कुमार अन्य समाजसेवी