17 अक्टूबर – फरीदाबाद : सीकरी स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। इस घटना में आग की चपेट में आने से कंपनी के दो कर्मचारी झुलस गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आनन-फानन में झुलसे कर्मचारियों को बीके अस्पताल में लाया गया। यहां से उन्हें गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सेक्टर 58 थाने के एसआई राजकुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 करीब बजे उन्हें सूचना मिली कि ऑटो पार्ट्स बनाने वाली यूपीसीएल कंपनी में आग लग गई है। सीकरी चौकी से मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची। तब तक फैक्टरी प्रबंधन ने आग पर काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही आग बुझ गई थी। इस दौरान नीरज व जितेन्द्र नाम के दो कर्मचारी आग में झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए बीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
दोनों को दिल्ली सफदरजंग रेफर किया गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कंपनी कर्मचारियों के मुताबिक गत्तों में आग लग गई थी। झुलसे कर्मचारी गत्तों के पास ही काम कर रहे थे। इससे वे आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि अभी उन्हें दोनों के बयान नहीं मिल सके हैं। किसी पक्ष की तरफ से इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।