Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

पाकिस्तान में महंगाई से लोग परेशान , 40 रुपये तक पहुंची एक चाय कप की कीमत

15 अक्टूबर : – पाकिस्तान का भारत से आयात पर प्रतिबंध लगाना अब महंगा पढ़ रहा है। बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना इस हद तक मुश्किल कर दिया है कि वहां एक कप चाय के लिए लोगों को कम से कम 40 रुपये देने पड़ते हैं। हालांकि, यदि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार अकड़ नहीं दिखाती तो शायद लोगों को कुछ राहत मिल सकती थी। दरअसल पाक ने इसी साल अप्रैल मे भारत से आयात से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से उसे सस्ती चीनी के साथ-साथ अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं मिलने का रास्ता भी बंद हो गया। पाकिस्तान का कहना था कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाल नहीं करता तब तक पाकिस्तान चीनी और गेहूं जैसे जरूरी सामानों के आयात के लिए भारत को मंजूरी नहीं दे सकता।पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने एक चायवाले के हवाले से बताया कि पहले एक कप चाय की कीमत 30 थी जो अब बढ़कर 40 रुपये हो चुकी है। चीनी, चायपत्ती, टी बैग्स, दूध, और गैस के दामों में इजाफे की वजह से पिछले कुछ समय में चाय की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दूध के दाम 105 से बढ़कर 120 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं. इसके अलावा चायपत्ती और गैस सिलेंडर के दामों में भी अच्छी खासी वृद्धि हुई है. इस चायवाले का कहना था कि बढ़ती महंगाई से उसकी कमाई बुरी तरह प्रभावित हुई है और उसके पास चाय के दाम बढ़ाने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा था. बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई का एक मुख्य कारण इमरान खान सरकार की नाकामी को भी माना जा रहा है।

:- गौरी सिंह

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.