10 अक्तूबर -फरीदाबाद | निगमायुक्त यशपाल यादव के दिशा निर्देश पर चल रहे अभियान “बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद” की कड़ी में शनिवार को मास्टर ट्रेनर्स की अभ्यंतरिक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुलडिया एवं समाजसेवी उमेश अरोरा की उपस्थिति रही।
इस बैठक में सभी ट्रेनर्स ने ‘बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद’ मुहिम से संबंधित कई विषयों पर गहन चर्चा की। अतिरिक्त आयुक्त कुलडिया ने ट्रेनर्स के विचारों और उनके अहम योगदान को देखते हुए सभी की उलझनों और समस्याओं को सुना और मौके पर ही अपने सरल अंदाज में निवारण भी किया।
अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि, सभी मास्टर ट्रेनर्स का इस मुहिम के प्रति आमजन को जागरुक करने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि, ट्रेनर्स के साथ – साथ फरीदाबाद का हर वो व्यक्ति जो स्वच्छता को लेकर किसी भी रूप में ‘बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद’ से जुड़ा हुआ है, उनकी हर संभव मदद करने के लिए हम हमेशा तैयार हैं। अगर हमें अपना शहर स्वच्छ चाहिए तो हमारा प्रयास भी अटल होना चाहिए। शहर हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी।।
इस बैठक में अतुल सहगल सीएमजीजीए, तुलिका सुनेजा, एकता रमन, प्रमोद मिनोचा, मोनिका शर्मा, पूजा बहल, मनाली गुप्ता, पूजा गुप्ता, गुरप्रीत कौर, मीना खन्ना, मोनिका शर्मा, मृणालिनी गुप्ता, पिंकी बरार, अवतार गौड़ उपस्थित रहे।
