9 अक्टूबर – फरीदाबाद : अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशन में स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने सेहतपुर स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइनों को मध्य नजर रखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली के तहत सभी वयस्क व्यक्तियों को वोट देने का अधिकार होता है और हर 5 वर्ष के बाद पूरे देश में इलेक्शन के जरिए सांसद विधायक पंच सरपंच मेयर इत्यादि चुने जाते हैं जिसमें अधिकतर लोग अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाते हैं इसीलिए निर्वाचन आयोग की तरफ से यह कार्यक्रम सभी विद्यालय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि 18 वर्ष से अधिक उम्र की आयु के सभी विद्यार्थी अपनी वोट को बनवा लें और सभी अध्यापक तथा प्राध्यापक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें डॉ एमपी सिंह ने कहा कि युवा देश की रीड की हड्डी व शान होते हैं और यदि युवा ईमानदारी से अपने कार्य को करते हैं तो देश सशक्त और मजबूत स्वत ही बन जाता है लेकिन जब अनएथिकल तरीके से खरीद फरोख्त करते हैं तो सही प्रतिनिधि समाज को नहीं मिल पाता है इस अवसर पर डॉ सिंह ने एनवीएसपी पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि घर बैठे ही निर्वाचन आयोग की साइट पर जाकर फोरम सिक्स भरकर अपनी बोट बना सकते हैं किसी भी समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं उक्त कार्यक्रम में जल शक्ति अभियान के तहत जल का सदुपयोग करने की सीख भी दी गई और जल को अधिकतम कैसे बचाया जा सकता है उसके टिप्स भी दिए गए अंत में विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्यामला सिंह ने डॉ एमपी सिंह का धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया की हम अपने विद्यालय में इलेक्टरल लिटरेसी क्लब और न्यू वोटर क्लब का गठन करके अन्य लोगों लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे तथा पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक करते रहेंगे समय-समय पर शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन सभाओं में मतदान पहचान बनवाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया जाता रहेगा।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.