
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सात अक्तूबर की दोपहर से शुरू होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्तूबर है। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करते हुए फॉर्म का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर है।
आपको बता दें कि अभी तक यूपी में टीईटी प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए मान्य है। हर पांच साल के बाद उम्मीदवारों को दोबारा यूपी टीईटी परीक्षा पास करनी होती थी। बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टीईटी को आजीवन मान्य करने के लिए आधिकारिक घोषणा की थी। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस फैसले को हरी झंडी दे दी थी।