04 अक्टूबर – फरीदाबाद : जिला जेल फरीदाबाद पर एस्कॉर्ट हस्पताल फरीदाबाद के सौजन्य से दिनांक 30.09.2021 को मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। श्री मंगलेश चौबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा इस मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया गया। जेल अधीक्षक श्री जयकिषन छिल्लर के द्वारा एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद के चिकित्सा अधिकारियेां का स्वागत किया गया। इस मेडिकल कैम्प में महिलाओ द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मेडिकल कैम्प में आंखों की समस्याओं से ग्रसित 80 महिलाओ की आंखें चैक की गई व जरूरतमंद महिलाओ को मौके पर ही 50 चश्में व दवाई दी गई। मेडिकल कैम्प में 59 महिलाओ के मुफ्त एक्स-रे किया गया तथा 83 महिलाओ को उनकी बिमारी से सम्बन्धित ही दवाईयॉं मौके पर दी गई तथा इस कैम्प का आयोजन करने पर एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद का आभार जताया। श्री जयकिषन छिल्लर ने बताया कि एस्कार्ट हस्पताल फरीदाबाद द्वारा यह कैम्प इसलिये आयोजित करवाया गया है ताकि बिमार महिलाओ को जेल से बाहर न भेजकर जेल में ही बढ़िया ईलाज हो सके। इस अवसर पर श्री जयकिशन छिल्लर अधीक्षक, जिला जेल फरीदाबाद, श्री रामचन्द्र उप-अधीक्षक, श्री रोहण हुड्डा उप-अधीक्षक, डा0 जगदीश पाराशर, डा0 मंयक पाराशर , तथा मेडिकल स्टाफ/जेल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
Latest Posts
RELATED ARTICLES
Latest Posts
Don't Miss
Stay in touch
To be updated with all the latest news, offers and special announcements.