Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाएं महिलाएं : पंकज सेतिया

फरीदाबाद, 01 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मात वंदना योजना के अंतर्ग्रत खंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर व सम्मान समारोह बाल भवन NIT फरीदाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया रहे और योजना में लाभार्थियों को लाभ दिलाने का कार्य करने में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओ को सम्मानित किया। Non icds एरिया में योजना के जमीनी स्तर पर प्रचार- प्रसार, जागरूकता बढाने व समय रहते सभी योग्य लाभार्थी (पहली बार गर्भवती हुई महिला/पहली जीवित संतान) को लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी, ANM व आशा को प्रशिक्षण दिया गया। पंकज सेतिया ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ , पोषण अभियान ,वन स्टॉप सेंटर व बाल सरंक्षण आदि योजनाओ में wcd विभाग द्वारा बड चढ़ कर कार्य करने के लिय सराहना की| खंड स्तर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा, रेखा जेन, रचना को प्रथम स्थान मिला। सुपरवाइजर कमला, स्मिता धीमान, रेनू, डिम्पी, शीला ,पूनम व सुनीता को समान्नित किया गया।

कार्यक्रम में विकल लोहिया द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा 3 किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है| सहायता राशि प्राप्त करने के लिए योजना की प्रथम क़िस्त 1000/- रु हेतु किसी भी नजदीकी आंगनवाडी या सरकारी स्वास्थ्य इकाई में गर्भावस्था के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण करवाएं जिसके लिए योजना की शर्ते अनुसार फार्म-ए भरकर,एम०सी०पी० कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र(आधारकार्ड), बैंक / पोस्ट ऑफिस, खाता पासबुक दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

योजना की दूसरी क़िस्त कम से कम गर्भावस्था के 180 दिन बाद फार्म-बी भरकर एम०सी०पी० कार्ड दस्तावेज जमा करने पर 2000/- रु एवं तीसरी क़िस्त फार्म-सी भरकर शिशु जन्म प्रमाणपत्र के साथ एम०सी०पी० कार्ड, दस्तावेज के जमा करने पर 2000/- रु कि सहायता राशी प्रदान की जाती है। कुल आर्थिक सहायता 5000/-रु की प्राप्त होगी, जिसके लिए समय पर आवेदन भरना जरुरी है। मिनाक्षी के द्वारा धन्यवाद के साथ शिविर का समापन किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी, फरीदाबाद की मीनाक्षी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी- प्रधानमंत्री मात`वंदना योजना (PMMVY) की जिला संयोजक, विकल लोहिया जी, अनीता गाबा cdpo NIT-2, गीतिका जिला संयोजक पोषण व NIT-1, NIT-2 व बल्लभगढ़ शहरी खंड कि सभी सुपरवाइजर उपस्थित रही।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.