
इन दिनों बॉलीवुड की आने वाली कई फिल्में चर्चाओं में हैं। कईयों की शूटिंग चल रही है और कई रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं, इस बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट एकदम अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। संजय लीला भंसाली की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में आलिया भट्ट अंडरवर्ड डॉन का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं, हाल ही में फिल्म की रिलीज से जुड़ी बड़ी डीटेल्स सामने आई हैं।गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। वहीं, हाल ही में आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया है कि ये फिल्म अगले साल जनवरी महीने में रिलीज होनी है। फिल्म की रिलीज डेट 6 जनवरी 2022 है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। लेकिन सामने आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को ओटीटी नहीं बल्कि सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।