
30 सितंबर – कोलकाता : कोलकाता की हाई-प्रोफाइल भवानीपुर समेत मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को उप-चुनाव हो रहे हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ और चुनाव आयोग के दिशा- निर्देश के अनुसार शाम 6:30 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के बेहद कडे़ इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 72 कंपनियों के साथ हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। अकेले भवानीपुर में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। बूथों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू हैं।
राज्य के परिवहन मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने सपरिवार भवानीपुर इलाके के चेतला गर्ल्स हाई स्कूल जाकर मतदान किया। बंगाल विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक वोटिंगचुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक भवानीपुर में 35.97 फीसद, शमशेरगंज में 57.15 फीसद और जंगीपुर में 53.78 फीसद वोट पड़े हैं। भवानीपुर में मतदान की गति अब तक बेहद धीमी है।