30 सितंबर-फरीदाबाद | परमिता चौधरी NGO पार्टनर संस्कार फाउण्डेशन ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के बारे में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय निवासियों का पूरा सहयोग मिला व सभी ने नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव का धन्यवाद किया कि कमिश्नर यशपाल ने फरीदाबाद सिटी को कचरा मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया।
नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने फरीदाबाद को स्वच्छ व कचरा मुक्त करने की ठानी है उन्हीं के दिशा निर्देश से संस्कार फाउंडेशन की टीम ने वार्ड नंबर 17 के स्थाई निवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक अभियान चला रहा है! एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने शहर फरीदाबाद को कचरा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा । स्वच्छता अभियान बैठक में एनजीओ पार्टनर परमिता चौधरी संयोजक ” संस्कार फाउंडेशन”, दिव्या डागर, राजबाला , अनीता शर्मा, रिंकेश यादव व समाजसेवी मौजूद रहे ।