Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले , 23 हजार से ऊपर आए नए केस केरल से पाए गए सबसे ज्यादा संक्रमित केस

30 सितंबर – नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। देखा जाए तो केरल ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां देश में रिपोर्ट हो एक्सरहे कुल मामलों के आधे दर्ज हो रहे हैं, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि बाकी जगहों पर भी मामलों में हल्की बढ़ोतरी हुई है। केरल में बीते दिन 12 हजार से ऊपर मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 23,529 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि केरल में कोरोना के हालात को लेकर केंद्र पहले ही चिंता जता चुका है और वहां महामारी पर काबू पाने के लिए उपाय भी किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 28,718 रही। केरल में बीते दिन 12,161 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 23 हजार से ऊपर मामलों की सूचना दी। यानी केरल से ही आधे से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 155 लोगों की महामारी से मौत हो गई। इसके साथ ही केरल में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 46,64,971 हो गई है। केरल में महामारी से अब तक 24,965 लोगों की मौत हो गई है,
देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 311 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 37 लाख 39 हजार 980 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 पर पहुंच गई है।’ वहीं, देश में सक्रिय मामले कम हुए हैं। इनका आंकड़ा 3 लाख से नीचे है। देश में अब 2 लाख 77 हजार 020 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 48 हजार 062 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है,
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88 करोड़ से ऊपर हो गया है। पिछले 24 घंटे में 65 लाख से ज्यादा डोज दी गई है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.