
29 सितम्बर 2021 :-कहते हैं कि दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माँ का अपने बच्चें के साथ होता है। वैसे तो हर माँ को अपना बेटा ,बेटी समान रुप से प्यारे होते हैं, लेकिन फिर भी अपनी बेटी के साथ माँ का रिश्ता ज़रा अलग सा और बेहद खास होता है। ऐसा कहा भी जाता है कि हर बेटी अपनी माँ की परछाई होती हैं, और हो भी क्यों ना, जब एक बेटी जन्म लेती हैं तो माँ उसके बचपन के रूप में अपना बचपन दुबारा जीती हैं ।

वो माँ ही है जो अपने बच्चे की पहली शिक्षक ,और सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। माँ सब जानती है,उनके अंदर एक खास सुपर पावर होती है,जिसके जरिये माँ आपकी सारी परेशानियों को भाँप जाती है, जब किसी रिश्ते में बिना कुछ कहे ही सामने वाला आपकी हर बात समझ जाता ,तो वह रिश्ता बेहद खास हो जाता है। पर दुख तो इस बात का है ,की इतना खूबसूरत रिश्ता होने के बावजूद भी कई माएं भी कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ावा देती है, जो कि बेहद शर्मनाक बात है। आजकल की पढ़ी लिखी पीढ़ी भी कन्या भ्रूण हत्या जैसे घृणित कार्य को अंजाम देती है।अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारा समाज स्त्रीविहीन हो जाएगा ।हमे जरूरत है जागरूकता फैलाने की ,ताकि ये माँ ,बेटी का अनोखा रिश्ता कायम रहे,”क्योंकि आप मानेंगे बात तभी बदलेंगे हालात”।