Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

अपराध जांच शाखा पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार.

दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों के खिलाफ चलाया हुआ है इसके मद्देनजर सीआईए ने एक आरोपी को अवैध हथियार देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने में कामयाबी हासिल की है।

सीआईए होडल इंचार्ज हरदीप सिंह ने बताया कि अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ मुहिम के तहत स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल मान सिह को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी होडल बस स्टैंड चिराग पैलेस के पास मौजूद है, जिसके पास अवैध हथियार है तुरंत  रेड की जाए तो हथियार सहित काबू आ सकता है। सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर  तलाशी ली तो, तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी की पहचान पवन पुत्र नल सिंह निवासी तीहा पट्टी होडल जिला पलवल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना होडल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेश अदालत किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.