24 सितंबर-फरीदाबाद | शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव में आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, तमिलनाडु एवं हिमाचल प्रदेश के भी विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में 30 प्रश्नों के उत्तर 30 मिनट के अंदर देने थे। सबसे अधिक सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों में क्रमशः राजकीय महिला महाविद्यालय सोनीपत की छात्रा साक्षी ने प्रथम पुरस्कार पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के छात्र सूरज शर्मा ने द्वितीय एवं राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलां फतेहाबाद के छात्र शिव कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमके गुप्ता एवं प्रशासनिक प्रभारी डॉक्टर संध्या सूद के कुशल नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ निधि गर्ग एवं डॉ बलराम यादव की देखरेख में विधिवत ढंग से संपन्न हुआ। आयोजन समिति में दो स्वयं सेवक अनुराग दर्पण एवं प्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।