22 सितंबर -फरीदाबाद | “बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद” की कड़ी में आज मास्टर ट्रेनर की विशेष बैठक हुई। जैसा की आप सभी को विदित है, कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन फरीदाबाद ने शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है। यह आभियान म्युनिसिपल कमिश्नर यशपाल यादव के दिशा निर्देश पर चल रहा है।

आज की बैठक की अध्यक्षता एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर इंद्रजीत कुलडिया ने की। बैठक का उद्देश्य फरीदाबाद को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना है। आज की बैठक में सरकारी स्कूल को किस तरह से अभियान से जोड़ना है उस पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि सभी 10 मास्टर ट्रेनर स्कूलों में जाकर स्वच्छता से संबंधित लोगों जागरूक करेंगे, और इन सभी ट्रेनर्स को एमसीएफ के द्वारा आइडेंटिटी कार्ड देकर अधिकृत किया जाएगा। आपको बता दें कि इस मुहिम से लोगों को जोड़ने में महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर ब्लड और थेलीसेमिया उमेश अरोरा का विशेष योगदान है।

वहीं इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि टॉप 10 अधिकृत ट्रेनर्स स्कूलों में अध्यापकों व विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देंगे ताकि वो सभी अपने – अपने क्षेत्रों में आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकें।

इस बैठक में प्रियंका गर्ग, पूजा बहल, पूजा गुप्ता, मोनिका शर्मा, मीना खन्ना, तुलिका सुनेजा, पिंकी बरार, प्रमोद मिनोचा और एकता रमन ने भाग लिया साथ ही CMGGA अतुल सहगल भी उपस्थित रहे।