Wednesday, June 7, 2023

Latest Posts

विश्व हिंदू परिषद द्वारा “आत्मनिर्भर भारत ” के अंतर्गत निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

फरीदाबाद – 22 सितंबर। विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद पूर्व महानगर द्वारा “आत्मनिर्भर भारत “के अंतर्गत निःशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ गीता मंदिर सेक्टर 15 में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विहिप  पदाधिकारियों ने प्रभु श्री राम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़ कर सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई- कढ़ाई और मेहंदी हाथ रचाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद विभाग के सेवा विभाग के अधिकारी आशा गुप्ता ने कहा कि आज के समय में बालिकाओं को अपने हुनर से अपने पाँवों पर खड़ा रहना चाहिए। सेवा केंद्रों से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। जिसका लाभ वंचित महिलाएं एवं युवतियां उठा सकती है। उन्होंने कहा की विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा कार्य के माध्यम से अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने हेतु पूरी निष्ठा के साथ संलग्न है उन्होंने कहा कि मेहंदी प्रशिक्षण के साथ-साथ यहां मेहंदी प्रशिक्षण ले रही युवतियों में सेवा, संस्कार, समरसता का भाव भी निर्माण किया जाएगा।  

सेक्टर-15 स्थित गीता मंदिर में संचालित निशुल्क मेहंदी प्रशिक्षण शिविर में 13 युवतियां मेहंदी प्रशिक्षण ले रही हैं। आगामी दिनों में विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद पूर्व महानगर सिलाई केंद्र, मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र, बस्तियों में स्वास्थ्य जांच शिविर आदि सेवा कार्य करेंगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं हरियाणा प्रांत अध्यक्ष रमेश गुप्ता की गौरवमयी उपस्थिति रही। श्री गीता मंदिर संरक्षक पीएम गर्ग कार्यक्रम में अध्यक्ष के नाते उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गीता मंदिर प्रधान आरके बिग, विहिप विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, विहिप जिला सहमंत्री रितु राज भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, अरुण वालिया सामाजिक सद्भाव संयोजक, फरीदाबाद पूर्व महानगर, हरि ओम, पंकज आर्य, धर्मपाल सेवा भारती, किरण वर्मा, राधा और जयरथ का सराहनीय योगदान रहा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.