राष्ट्रीय कवि संगम जिला फरीदाबाद के तत्वधान में श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता 3 भागो में की गई प्रथम भाग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर 17 , द्वितीय भाग में रावल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ और तृतीय भाग में प्रतियोगिता टैगोर एकेडमी सैक्टर ३ में आयोजित की गई ।तदुपरांत सभी भागों के प्रथम ,द्वितीय व तृतीय विजेताओं की सामूहिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे फरीदाबाद जिले से कुल चार प्रतिभागियो का चयन किया गया ।
जिला स्तर पर तीन भागों में हुई इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम का प्रारंभ हरियाणा प्रांत अध्यक्ष श्री अरुण गोयल जी की शुभकामनाओं के पश्चात सरस्वती वंदना से हुआ।उसके बाद नन्हे कवियों ने कविताओं के माध्यम से श्री राम जी की महिमा का गुणगान कर सबको अभिभूत कर दिया ।। मॉडर्न स्कूल ,रावल पब्लिक स्कूल, टैगोर स्कूल में हुई प्रतियोगिता में अध्यक्षता हरियाणा एवं दिल्ली प्रभारी मनमोहन गुप्ता जी ने की।। हरियाणा प्रांत संयोजक श्रीमती बलजीत कौर तथा एवं फरीदाबाद जिला संयोजक श्री परम सचिन शालीन , एवं संगठन के कार्यकर्ता दीपक अग्रवाल ,अजय अज्ञात ,नसीर अहमद सिद्दीकी ,नीलम गोस्वामी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
श्री राम, हनुमान व अन्य हस्त निर्मित चित्रों के बीच वंदना के पश्चात प्रतियोगिता सम्पन्न हुई व 4 प्रतिभागियों के चयन कर उन्हें प्रान्त की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है विद्यालयों के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ के सहयोग से बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताएं अत्यंत सुंदर व प्रभावशाली थी जिनसे सारा वातावरण राम मय हो गया
फरीदाबाद से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रांत स्तर पर सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
फरीदाबाद जिले के चार विजेताओ के नाम इस प्रकार हैं – प्रथम- गौरी, द्वितीय – नुपूर एवं टिया, तृतीय- सौम्या
परम सचिन शालीन
अध्यक्ष, फरीदाबाद
राष्ट्रीय कवि संगम