19 सितंबर-फरीदाबाद | देश में कई ऐसे मामले सामने आए, जहां पर एक कपड़े को ही पीरियड्स में बार-बार इस्तेमाल करने के कारण महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई महिलाएं Menstrual Hygience को लेकर जागरूक ही नहीं हैं. लड़कियों को अपने फर्स्ट पीरियड से पहले इसकी सही जानकारी होना जरूरी है. उम्र छोटी होती है, जिसके कारण ऐसे समय में उनकी देखभाल भी बहुत मायने रखती है।
वहीं महिलाओं को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि अगर वे जागरूक होंगी तो अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगी। सेनेटरी पैड अभियान को पिछले डेढ़ साल पहले वुमेंस पावर की टीम ने शुरू किया और लगातार वुमेन पावर की टीम इस पर काम कर रही है हर महीने स्लम एरियाज में जाकर 70 परिवारों को सेनेटरी पैड फ्री में वितरण कराती है साथ ही उन्हें जागरूक करती है गंदे कपड़े से होने वाली बीमारी और वूमेंस पावर की प्रेसीडेंट चांदनी आजाद अली का कहना है कि वह इस पर लगातार काम करती रहेंगी आज भी मुझे सर सेक्टर 24 के स्लम एरिया में सेनेटरी पैड वितरण किये गये जिसमें अंजलि राजपूत, मिली शर्मा, साक्षी सिंह प्रेजिडेंट चांदनी आजाद अली के साथ मौजूद रहे और सेनेटरी पैड वितरण किये गये।