08 सितम्बर – फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को मोहना रोड बल्लबगढ़ से चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी सावन उर्फ बंटी राजस्थान के भरतपुर के सहनका थाना सीकरी का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसने 3 जून को तिगांव रोड बल्लबगढ़ से मोटरसाईकिल चोरी की थी। मोटरसाईकिल का चोरी का मुकदमा थाना शहर बल्लबगढ में दर्ज है। जिसको उपयोग कभी कभी आरोपी अपने काम पर आने जाने के लिए प्रयोग कर रहा था। उपरोक्त आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाईकिल बरामद कर लिया आरोपी को आज पेश अदालत कर बंद नीमका जेल करा दिया गया है।