26 अगस्त – फ़रीदाबाद : आज डी ए वी स्कूल सेक्टर 37 फ़रीदाबाद में भाजपा शहरी निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व फरीदाबाद के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने डी. ए. वी स्कूल की प्रिन्सिपल दीप्ति जगोटा,पार्षद जितेन्द्र यादव, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता,भाजपा सोशल मीडिया ज़िला संयोजक अमित मिश्रा, डॉक्टर वीणा सहपाठी और डॉक्टर मनिंदर के साथ कोरोना रोधी वैक्सीन शिविर का शुभारम्भ किया I इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र यादव, मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हरीश बैसला,धर्म राव,अमित मेहरा,अमित शर्मा, मुकेश मल्होत्रा, श्याम यादव,अर्जुन वालिया और इलाके की समस्त RWA के पदाधिकारी उपस्थित रहे I भाजपा कार्यकर्ताओं, डी. ए. वी स्कूल, स्वास्थ्य विभाग और इलाके की आर डब्लू ए के सहयोग से आयोजित आज के इस मेगा टीकाकरण शिविर में 450 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया I टीकाकरण शिविर में भाजपा सराय मंडल अध्यक्ष विरेंद्र यादव और युवा भाजपा नेता धर्म राव ने कैम्प के दौरान वैक्सीन लगवाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का कार्य किया I देवेन्द्र चौधरी ने लोगों को प्रेरित करते हुए एक नया नारा दिया ‘’दोनों वैक्सीन लगवालो, कोरोना से जान बचालो’’ I
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने में कोरोना रोधी टीका ही एक मात्र उपाय है,जो जीवन की रक्षा कर सकता हैI हर पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगवा लेनी चाहिए ताकि कोरोना महामारी से प्राणों की रक्षा की जा सके I उन्होंने कहा कि कोरोना टीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है जो हमें महामारी के कुछ ही महीनों में कोरोना रोधी टीका के रूप में मिल गया वरना किसी भी बीमारी का टीका मिलने में देशवासियों को 10-20 साल लग जाते थे I हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में प्रदेश में टीकाकरण अभियान बहुत तेज गति से चल रहा है I केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद जिले में टीकाकरण अभियान बहुत कुशलता के साथ चलाया जा रहा है और फरीदाबाद के लगभग 15 लाख लोगों को टीका लगाया जा चूका हैI
उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की और देश मे मुफ्त टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया I उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और सेवा की भावना के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने में मदद कर रहे हैं I भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने कहा कि हम देशवासी वैक्सीन लगवाएंगे औऱ मिल कर कोरोना को हराएँगे I भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सांसद, विधायक, पार्षद और कार्यकर्त्ता लोगों को जागरूक करने और लोगों को वेक्शिनेशन लगवाने का कार्य बहुत जोर शोर से कर रहे हैं Iआज के मेगा टीकाकरण अभियान के माध्यम से भाजपा नेता व कार्यकर्ता जगह जगह मेगा टीकाकरण कैम्प आयोजित करके लोगों की टीके लगवा रहे हैं I जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं | अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाएं I